नौगांव ब्लॉक में बामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा के शिविर में दीं महत्वपूर्ण जानकारियां
शान्ति टम्टा
बड़कोट/उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के नौगाँव ब्लॉक में बामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा के के तत्वावधान में एक दिवसीय कैडर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अनुसूचित जातियों के अनेकों संगठनों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व रजिस्टार जनरल उच्च न्यायालय कांता प्रसाद ने शिविर के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।
रविवार को नौगाँव ब्लॉक में बामसेफ एवं भारत मुक्ति मोर्चा के द्वितीय अधिवेशन के दौरान आयोजित शिविर में अनुसूचित जाति समुदाय के मूल अधिकारों एवं कानून सम्बधित जानकारियों से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों की शंकाओं और सवालों के निस्तारण के साथ उनके सामने आने वाली व्यावहारिक समस्याओं पर भी चर्चा की गई। विशिष्ट अतिथि शिवराम वरिष्ठ कार्यकर्ता बामसेफ ने भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
शिविर में बामसेफ के समस्त पदाधिकारियों सहित जिला अध्यक्ष बामसेफ सीएल भारती, गढ़वाल संयोजक अम्बिका आज़ाद, हर्षमणी, विजय टम्टा, जगमोहन, चमन रौंटा, दीपेंद्र कोहली विनोद जैंतवाण आदि उपस्थित रहे।