उत्तराखण्ड के चमोली और उत्तरकाशी जिलों में खुलेंगी एनसीसी की नई यूनिटें
नैनीताल/देहरादून। एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल सी मनी ने बताया है कि चमोली और उत्तरकाशी में एनसीसी की नई यूनिट को मंजूरी मिल चुकी है। अगले दो साल में नई यूनिट अस्तित्व में आ जाएंगी।
शनिवार को नैनीताल स्थित नयना देवी मंदिर के निकट आयोजित समारोह में एनसीसी महानिदेशक मेजर जनरल मनी ने नेवल यूनिट के कैडेटों को संबोधित किया। उन्होंने कैडेट्स को स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने तथा गांवों में सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ने के लिए भी प्रेरित किया। कहा कि राज्य में 18 एनसीसी यूनिट में 30 हजार 444 छात्र-छात्राएं जुड़े हैं। चार माइनर यूनिट हैं, जो कि सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, दो पंतनगर विवि व एक पांच नेवल यूनिट नैनीताल है। समारोह के दौरान पांचवीं यूके नेवल यूनिट को उत्कृष्ट कार्यों के लिए ट्राफी भी प्रदान की गई।
इस मौके पर ग्रुप कमांडर कर्नल सीपीएस नेगी, पूर्व सीओ विकास धस्माना, सब लेफ्टिनेंट डॉ रितेश साह, कर्नल राकेश थपलियाल, ओसी भुवन राणा, शैलेंद्र चौधरी व गोविंद बोरा आदि मौजूद थे।