राष्ट्रीय

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल 11 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स आईबीआर ने फरीदाबाद स्थित कार्यालय परिसर में आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह में 11 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। प्रतिभागियों को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की प्रबंध संपादक, नीरजा रॉय चैधरी ने अचीवर्स किट प्रदान की। आईबीआर के इन मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया, विशेष फोटोशूट हुआ और वे मीडिया से रूबरू हुए। साथ ही उन्हें अपनी प्रतिभा का लाइव प्रदर्शन करने का अवसर भी दिया गया। आईबीआर के मुख्य संपादक, डॉ बिस्वरूप रॉय चैधरी ने रिकॉर्ड धारकों की सराहना की। अगला कॉन्वोकेशन एट आईबीआर ऑफिस 14 अक्टूबर को होगा।

इन्हें मिला सम्मान :

कॉन्वोकेशन में सम्मानित आईबीआर सितारों में गुरुग्राम की विजाता, हाओरा, राजस्थान के डॉ रंजीत दास, दिल्ली के राजेश कुमार, पुणे के डॉ नितिन तुपे, मुंबई के आरव समीर साल्वे, नलबाड़ी असम के डिम्पल रॉय, तमिलनाडु केद जीके दिनेश कुमार, पुदुकोट्टई तमिलनाडु के कार्थि राधाकृष्णन, कोलकता के जुल्फिना अली, कोझिकोड, केरल काशीनाथ एस, और गुरुग्राम की सिानिध्य शर्मा शामिल रहे।

ये रहीं उपलब्धियां :

विजाता ने 2 मिनट 30 सेकंड तक पद्म बकासन योग मुद्रा में रहने का रिकॉर्ड बनाया। डॉ रंजीत दासने तीन बैचलर्स डिग्री, बीएड, 13 मास्टर्स डिग्री, एमफिल व पीएचडी सहित 23 डिग्रियां प्राप्त करने का रिकॉर्ड बनाया। प्रोफेशनल एसोसिएशन ऑफ डाइविंग इंस्ट्रक्टर्स द्वारा जूनियर ओपन वॉटर स्कूबा डाइवर के रूप में सर्टिफाइड होने पर 10-वर्षीय आरव समीर साल्वे को सराहा गया। डिंपल रॉय को नोशन प्रेस द्वारा प्रकाशित श्बियॉन्ड यूश् लिखने के लिए सराहा गया।
24 घंटे में दक्षिण अफ्रीका में कार से सबसे अधिक दूरी तय करने का रिकॉर्ड जीके दिनेश कुमार ने बनाया। उन्होंने 18 अगस्त को एग्गेनीज से शुरुआत की और 2154 किमी दूरी तय करके अगले दिन अल्बर्टिनिया जा पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button