बंदरपूंछ और भागीरथी की चोटियों को फतह करने निकला पर्वतारोहण दल

डीबीएल संवाददाता / देहरादून
प्रदेश के बंदरपूंछ एवं भागीरथी पर्वतों पर फतह करने निकले पर्वतारोहण दलों के सदस्यों को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। उन्होंने दल के सदस्यों को अभियान पूर्ण करने की शुभकामनाएं दीं। पर्यटन मंत्री महाराज ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य में साहसिक खेलों को बढावा देना है।
सोमवार को सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् के परिसर में भारतीय पर्वतारोहण संघ, नई दिल्ली एवं उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित बन्दर पूंछ-6316 मीटर, भागीरथी द्वितीय-6512 मीटर पर्वतों पर पर्वतारोहण अभियान का फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। माननीय मंत्री ने बंदरपूंछ एवं भागीरथी पर्वतों पर पर्वतारोहण दलों के सदस्यों के दलों के कैप्टन को फ्लैग देते हुए अभियान पूर्ण करने की शुभकामनाएं दी। दोनों दलों में 12-12 सदस्य हैं दल देहरादून से उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गया।
इस अवसर पर आईएमएफ की अध्यक्षा हर्षवंती बिष्ट, सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, प्रधानाध्यापक आईएमएफ अंशुमान भदोरिया, कार्यकारी अधिकारी कर्नल अविनाश पुण्डीर आदि मौजूद रहे।