अपना दून
Innovative initiative of District Magistrate of Dehradun : दून के तिब्बती मार्केट के सामने बच्चों के लिए पार्क बनेगा
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून की जिलाधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकार स्मार्ट सिटी सोनिका की अभिनव पहल
दून के तिब्बती मार्केट के सामने बनेगा बच्चों के लिए पार्क बनाया जाएगा। रविवार को जिलाधिकारी देहरादून एवं मुख्य कार्यकारी अधिकार स्मार्ट सिटी सोनिका ने पार्क स्थल की भूमि का निरीक्षण कर अफसरों को दिशा-निर्देश दिए।
पार्क में बागवानी से लेकर बैठने के बैंच एवं सोलर लैम्प, बच्चों के लिए आकर्षित खेल सामग्री यथा झूले आदि लगाये जाएंगे। सड़क पर आवाजाही से जनमानस एवं पार्क की गतिविधियों प्रभावित न हों जिलाधिकारी ने इस बारे में भी अफसरों को निर्देश दिए।