बड़कोट में पॉलीथिन इस्तेमाल पर काटे गए चालान
बड़कोट। हाईकोर्ट की फटकार के बाद प्रदेश में पॉलीथिन बंदी को लेकर अभियान तेज हो गया है। गुरुवार को नगर पालिका परिषद बड़कोट के सफाई निरीक्षक के नेतृत्व में पॉलीथिन बंदी को लेकर अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर की कई दुकानों पर छापेमारी की गई। कई दुकानों से थर्माकोल और प्लास्टिक के पत्तल, गिलास, कैरीबैग आदि सामाग्री को जब्त किया गया और करीब पांच हजार रुपये के चालान काटे गए।
सफाई निरीक्षक जयानन्द सेमवाल ने दुकानदारों को हिदायत देते हुये कहा कि पॉलीथिन, प्लास्टिक और थर्माकोल से निर्मित सामाग्रियों पर उच्च न्यायालय के आदेशानुसार प्रतिबन्ध लगाया गया है, इसका उपयोग किये जाने पर सम्बन्धित दुकानों का चालान कर सामाग्री जब्त कर दी जायेगी। छापेमारी टीम में पुलिस प्रशासन के चन्द्र सिंह, वीरेन्द्र तोमर सहित नगर पालिका के अर्जुन रावत, विपिन रावत, मंगलेश रावत, नरेश आदि मौजूद रहे।
Key Words : Uttarakhand, Uttarkashi, Barkot, Inverted Curbs, Polythin