आईटीबीपी के मेडिकल ट्रेनीज ने सीखे हैल्थ टिप्स
देहरादून। आईटीबीपी की मेडिकल सेवा की अधिकारी प्रशिक्षुओं ने दून स्थित दवा निर्माता हिमालय ड्रग कंपनी में शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कई हैल्थ टिप्स और स्वस्थ रहने के तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
शुक्रवार को मोहबेवाला स्थित हिमालय ड्रग कंपनी में आईटीबी से जुड़ीं 15 महिला अधिकारी प्रशिक्षुओं ने पोस्टिंग के दौरान स्वस्थ रहने के सम्बंध में कई जानकारियां प्राप्त कीं। इस मौके पर हिमालय ड्रग के एमडी डॉ एस फारूक ने कहा कि हर भारतीय को दुश्मन से लड़ने की इच्छा है लेकिन केवल कुछ ही मौका मिलता है, इसलिए आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आप हमारी सीमाओं का बचाव करने वाले सैनिकों की सेवा करेंगे। उन्होंने आगे उनको कुछ जहरीला पौधों और दवाओं के बारे में बताया जो आपातकाल में इस्तेमाल किया जा सकता है। प्रशिक्षुओं के सवालों के जवाब के साथ ही डॉ फारूख और उनके स्टाफ ने उन्हें परिस्थित के अनुरूप स्वस्थ रहने के लिए कई तरह की जानकारियां दीं। इस मौके पर आईटीबीपी के डीआईजी विनय भारती भी मौजूद थे।