21 जून, 2018 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : राष्ट्रीय कार्यक्रम का केंद्र होगा देहरादून
देहरादून। देहरादून शहर को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजन के लिए चयनित किया है । इस संबंध में केंद्र सरकार के आयुष विभाग के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को पत्र लिखकर सूचित किया है कि देहरादून इस वर्ष 21 जून, 2018 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कार्यक्रम का केंद्र होगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही थी कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देहरादून में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
उत्तराखण्ड विश्व पटल पर आयुर्वेद, योग और ध्यान की भूमि के रूप में विख्यात है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय कार्यक्रम का केंद्र बनना राज्य के लिए एक और अत्यंत गौरव पूर्ण उपलब्धि होगा।