रुद्रप्रयाग और मसूरी में कार एक्सीडेंट से तीन की मौत, 8 घायल
रुद्रप्रयाग/देहरादून। रुद्रप्रयाग के बद्रीनाथ हाईवे और देहरादून जिले के मसूरी में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
केदारनाथ के दर्शन कर हरिद्वार लौट रहे यात्रियों की कार बदरीनाथ हाईवे पर जियालगढ़ के समीप संकरी पुलिया से टकराकर गदेरे में गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है। जबकि दो लोग घायल हैं। घायलों को बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकां के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
वहीं एक अन्य कार हादसे में धनोल्टी से मसूरी लौटते हुए फरकला के निकट एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे छह पर्यटक घायल हो गए। घायलों में से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।