उत्तराखंड
कारगिल विजय दिवस – मसूरी में आईटीवीपी के जवानों ने निकाली रैली
देहरादून/डीबीएल संवाददाता। 1999 में दुश्मन देश को धूल चटाकर अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों की याद में देश भर में विजय दिवस के रूप में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। प्रदेश की राजधानी देहरादून के मसूरी में कारगिल विजय दिवस के मौके पर आईटीवीपी अकादमी के जवानों ने रैली निकालकर कारगिल के जवानों की वीरता को नमन किया।
आईटीवीपी अकादमी मसूरी के निदेशक पीएस पापटा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कारगिल शहीदों याद में जवानों ने गांधी चौक से लेकर मालरोड तक रैली निकाली। 20 साल पहले आज ही के दिन 26 जुलाई 1999 में हमारे वीर जवानों ने कारगिल की चोटी पर पाकिस्तान को परास्त कर तिरंगा लहराया था।