सिलगुट बिजट महाराज के दर्शन कर कोश्यारी ने की खुशहाली की कामना
राकेश चौहान/सहिया।
जौनसार बावर भ्रमण पर आए पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने आज सिमोग स्थित सिलगुर बिजट महाराज के मंदिर में माथा टेककर प्रदेश की खुशहाली की कामना की, गांव के धार्मिक अनुष्ठान में भी प्रतिभाग किया। इस दौरान कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता के साथ खड़ा हो इसी उद्देश्य से स्थानीय लोगों को प्रोत्साहन करने के लिए उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवास कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी ने कहा है कि उत्तराखंड प्रदेश की अवधारणा तब पूरी होती है जब पहाड़ के गांव में स्वरोजगार पैदा होगा और लोग आत्मनिर्भरता के साथ स्थानीय स्तर पर सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ आगे बढ़ेंगे।
कोश्यारी ने कहा कि जौनपुर रवाई, जौनसार बावर के विभिन्न स्थानों पर अनेक लोगों द्वारा बागवानी, होमस्टे, मत्स्य पालन, कृषि एवं विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व सफल प्रयोग किए जा रहे हैं। ऐसे कर्मशील भूमि पुत्रों के कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए जगह-जगह जाकर प्रवास कर रहा हूं। कोश्यारी ने सिमोग स्थित स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता श्रीचंद शर्मा के निवास पर हुए धार्मिक अनुष्ठान में भी प्रतिभाग किया। इससे पूर्व कोश्यारी ने सिंचाई विभाग के कोटी कॉलोनी स्थित विश्रामगृह में कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की।
इस दौरान कालसी के ब्लाक प्रमुख मठोर सिंह चैहान, जेस्ट प्रमुख भीम सिंह चैहान विधानसभा के पूर्व सूचना अधिकारी भारत चैहान,श्रीचंद शर्मा, पूरण सिंह, साधु राम शर्मा, तिलकराम, सियाराम, लायकराम, मोतीराम, मदनलाल, चतर सिंह, दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।