कोविड-19 संक्रमण काल में प्रवासी मजदूरों पर दर्ज मुकदमे – वापस लेने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम
डीबीएल संवाददाता/संजीव सुंद्रियाल/ देहरादून
कोविड-19 संक्रमण काल में प्रवासी मजदूरों व श्रमिकों पर दर्ज मुकदमों को राज्य सरकार द्वारा वापस लिए जाने सम्बन्धी निर्देशों के क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस, राजस्व, श्रम, विधि विभाग के अधिकारियों को आपदा प्रबंधन अधिनियम -2005, महामारी रोग अधिनियम -1987 के तहत् प्रवासी मजदूरों एवं श्रमिकों पर दर्ज मुकदमों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो मामलें आईपीसी के अन्तर्गत न्यायालयों में लम्बित है ऐसे मामलों को न्यायालयों द्वारा निस्तारित किया जाएगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, पुलिस अधीक्षक एस.के सिंह, सहायक श्रमायुक्त एस.सी आर्य, संयुक्त निदेशक विधि गिरीश पंचैली सहित सम्बन्धित विभागों के अफसर मौजूद थे।