सैन्य सम्मान के साथ बीएसएफ जवान को दी अंतिम विदाई
बड़कोट : दो माह की छुट्टी पर घर आए बीएसएफ के जवान खजान चन्द (48) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ पैतृक घाट यमुना नदी तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
राजस्थान बीकानेर में तैनात नौगांव ब्लॉक के गुलाडी गांव निवासी बीएसएफ जवान खजान चन्द छह जनवरी को दो माह की छुट्टी पर घर आए थे। अगली सुबह गुरुवार को उनके सीने में तेज दर्द होने से परिजन खजान चन्द को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव ले गए। जहां डॉक्टरों ने जवान की हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि की। बनाल पट्टी के गुलाडी निवासी खजान चन्द का पूरा परिवार नगर पालिका बड़कोट में रहता है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में पूरा माहौल गमगीन हो गया। बीएसएफ जवान को अंतिम दर्शन के लिए गांव ले जाया गया। जहां लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। आईटीबीपी मातली से पहुंचे सेना अधिकारी सूबेदार झुन सिंह, हेड कांस्टेबल विमल प्रसाद, संतोष भंडारी, हीरा लाल ने जवान को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। इस मौके पर यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य पवन पंवार, धनवीर रावत, सकल चंद, प्रकाश असवाल, जसवंत सिंह, प्रधान सोनू शान, यशवंत सिंह, प्रेम सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।