अपना दून

साहसिक पर्यटन – अल्मोड़ा में मार्चुला एडवेंचर मीट का हुआ आगाज

डीबीएल संवाद सूत्र
अल्मोड़ा। प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के मुख्य उद्देश्य से जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र सल्ट में पांच दिवसीय साहसिक खेलों का आगाज हुआ। एडवेंचर मीट का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार सहकारिता, उच्च शिक्षा डाॅ0 धन सिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

शुक्रवार को मार्चुला एडवेंचर मीट के शुभारंभ अवसर पर डाॅ0 धन सिंह रावत ने कहा कि साहसिक खेलों से राज्य को एक नई पहचान मिल रही है। इस तरह के साहसिक खेलों के आयोजनों से प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होने के साथ-साथ पर्यटन को नये आयाम मिलेंगे। इस तरह के आयोजनों से खेल प्रेमियों में एक नई ऊर्जा का संचार होगा और अधिक से अधिक लोग इन खेलों की ओर आर्कषित होंगे। डाॅ0 रावत ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के निर्देश पर उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद व जिलाधिकारी अल्मोड़ा के मार्गदर्शन पर साहसिक खेलो के लिए मार्चुला एडवेंचर मीट 2021 का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह के आयोजनों से प्रदेश का नाम साहसिक खेलों में अग्रणी रहेगा और प्रदेश सरकार की आय में बढोत्तरी होगी।

पांच दिवसीय एडवेचर मीट में पौड़ी विधायक महेश ने कहा स्व0 जीना एक लोक प्रिय नेता थे। हमें उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिये एक जुट होकर कार्य करना होगा।

लैंसडाउन के विधायक महंत दलीप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने प्रतिभागियों से मीट का लुफ्त उठाने की भी अपील की।

कुमाऊॅ आयुक्त अरविन्द सिंह हयांकी ने कहा कि पांच दिवसीय मार्चुला एडवेंचर मीट के आयोजन से क्षेत्र में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा और हमारा प्रयास रहेगा कि आगामी वर्षों में इस कार्यक्रम को और अधिक भव्य रूप दिया जायेगा।


मार्चुला एडवेंचर मीट में बाइक रैली, एमटीबी बाइसाइकिल, पैराग्लाइडिंग, ट्रेल रन, माउंटेन बाइकिंग, रिवर, क्रॉसिंग, जोरबिंग, वॉटर रोलिंग, ऑफ-रोडिंग, हाइकिंग, सफारी मुख्य आकर्षण का केन्द्र होंगे। अन्य गतिविधियों में जैसे एयर बैलून राइड, रॉक क्लाइम्बिंग, जुमरिंग, वॉटर रोलर, जोरबिंग, क्लिफ जंपिंग, जिप लाइन, क्याकिंग, वाटर मेडिएशन, एंगलिंग खेलों का भी आयोजन भी कराया जा रहा है।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सल्ट शिप्रा जोशी पाण्डे, उपजिलाधिकारी अल्मोड़ा गौरव पाण्डे, सांसद प्रतिनिधिक महेश्वर मेहरा, स्व0 जीना के बडे भाई महेश जीना, उनके सुपुत्र प्रतीक जीना, परियोजना प्रबन्धक आजीविका कैलाश भट्ट, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे, खण्ड शिक्षाधिकारी हिमांशु नौगाई, नरेन्द्र कुमार, श्वेता राय, रमा कान्त सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मार्चुला एडवेंचर मीट कार्यक्रम का संचालन विभू कृष्णा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button