शहीद मनमोहन को नम आंखों से दी अंतिम विदाई
कालाढूंगी। देश के लिए शहीद हुए कोटाबाग के लाल को सैन्य व प्रशासनिक अफसरों के साथ स्थानीय लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। कोटाबाग के आंवलाकोट निवासी खीमानंद बुधानी के पुत्र मनमोहन बुधानी कश्मीर के पुंछ में दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे।
बुधवार को शहीद मनमोहन का पार्थिव शरीर कश्मीर से हल्द्वानी लाया गया। शहीद का पूरे सैनिक सम्मान के साथ कोटाबाग के सिद्धस्थल में अंतिम संस्कार किया गया। शहीद मनमोहन की अंतिम यात्रा में क्षेत्र सहित दूरदराज से पहुंचे हजारों लोग शामिल हुए। सेना के जवानों व प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस के जवानों ने शहीद को सलामी दी। मेजर गुरेंद्र राणा स्टेशन कमांडर, डीएम नैनीताल दीपक रावत, एसएसपी जनमेजय खण्डूरी ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान स्थानीय लोगों के हुजूम के साथ ही पुलिसकर्मी व कुमाऊं रेजीमेंट के जवान मौजूद थे।
Key Words : uttarakhand, Kaladungi, Last Farewell, Shaheed