क्राइम
विधायक ठुकराल समेत तीन नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज
देहरादून। रुद्रपुर में दलित महिलाओं के साथ मारपीट के मामले में भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल समेत तीन नेताओं पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी एसएसपी से इस मामले की पूरी जानकारी मांगी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को रुद्रपुर के इंद्रा कॉलोनी निवासी रामकिशोर ने विधायक ठुकराल के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने ने भी विधायक को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।