चंडीगढ़ । कांग्रेस के स्टार प्रचारक रहे नवजोत सिद्धू ने चुनाव जीतने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव के परिणाम आने के बाद अकाली दल के अहंकार का अंत हो गया है। उन्होंने कहा कि यह जीत उनकी तरफ से सोनिया गांधी के लिए एक तोहफा है।
सिद्धू ने कहा कि इस चुनाव के नतीजों से यह साफ हो गया है कि पंजाब के लोगों ने अरविंद केजरीवाल और उनकी नीतियों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। सिद्धू ने कहा कि अब बदले की भावना को छोड़कर अब पंजाब के विकास के लिए काम करने का समय आ गया है।
key Words : India, Chandigarh, Election, Navjot Siddhu, Punjab,