राज्यपाल ने होली पर दी बधाई एवं शुभकामनाएं
देहरादून। राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल ने प्रदेश के सभी नागरिकों को होली की बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। रंग और उल्लास के इस पर्व की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि होली का पर्व जीवन के प्रत्येक पल को उमंग और उत्साह से जीने का संदेश देता है। सभी प्रदेशवासी इस पर्व को उत्साह और सौहार्द की भावना के साथ मनायें।
उन्होंने कहा है कि होलिका दहन की परम्परा से संदेश मिलता है कि हर प्रकार की नकारात्मकता को जीवन से दूर करते हुए सकारात्कता की रक्षा की जाय। जिस प्रकार हम होली में विभिन्न रंगों से एक दूसरे को रंग कर खुशी का अनुभव करते हैं उसी प्रकार जीवन में आने वाले अलग-अलग प्रकार के क्षणों का व्यक्ति को आनन्द लेना चाहिए। भारतीय समाज में मनाये जाने वाले विभिन्न त्यौहार जीवन जीन की कला सिखाते हैं।
13 मार्च, 2017 को राजभवन में ‘‘होली मिलन‘‘ के लिए पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 12 बजे (ओपन हाउस) तक का समय निर्धारित किया गया है।
Key Words : Uttarakhand, Governor, Holi, Wishes, Greetings