उत्तराखंड
ऋण वसूली : लोक अदालत शिविर का आयोजन 2 अगस्त को

डीबीएल संवाददाता ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के तत्वावधान में 2 अगस्त, 2025 को ऋण वसूली अधिकरण डीआरटी विशेष लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बैंक एवं वित्तीय संस्थानों के माध्यम से लिए गए ऋण जो एनपीए हो गए हैं उनकी वसूली से सम्बंधित वादों के पक्षों के मध्य सुलह समझौते के आधार पर मामलों को सुलझाया जाएगा।
गुरूवार को ऋण वसूली अधिकरण देहरादून के रजिस्ट्रार मुकेश कुमार गैरोला ने बताया कि जो उधारकर्ता एवं बैंक व वित्तीय संस्थान अपने मामलों को विशेष लोक अदालत में सुलझाना चाहते हों वे 1 अगस्त, 2025 तक ऋण वसूली अधिकरण देहरादून में स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अधिकरण के अधिकार क्षेत्र में सम्पूर्ण उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश के 8 जनपद भी शामिल हैं।