संस्कृति एवं संभ्यता

आस्था व परंपरानुसार माँ डाट काली वार्षिकोत्सव शुरू

देहरादून। आज माँ डाट काली वार्षिकोत्सव को लेकर मंदिर सेवादल के तत्वावधान में एक प्रेस वार्ता का आयोजन स्थानीय दर्शनी गेट स्थित एक होटल में किया गया। प्रेसवार्ता में महन्त रमन प्रसाद गोस्वामी ने वार्षिकोत्सव सम्बंधी कार्यक्रमों की जानकारी दी।

महन्त रमन प्रसादगोस्वामी ने पत्रकारों को बताया कि देहरादून सहारनपुर राजमार्ग पर स्थित डाट मंदिर सनातन धर्म की आस्था का स्थान ही नहीं अपितु एक दिव्य शक्ति पीठ है। स्वयं मां जगत जननी मन्दिर में मूर्ति रूप में शाश्वत विराजमान है। दो शताब्दियों से भी अधिक समय से चले आ रहे वार्षिकोत्सव को इस वर्ष भी बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि वार्षिकोत्सव का शुभारंभ 25 जून रविवार शाम 6.00 बजे भैरों पूजा से प्रारम्भ हो गया है। 26 जून सोमवार सुबह 6.00 बजे शिव पूजा, तत्पश्चात् 27 जून मंगलवार को सांय 6.00 बजे हनुमान पूजा और 29 जून को दोपहर 12.00 बजे से शिवाजी धर्मशाला से नगर परिक्रमा का कार्यक्रम होगा। शनिवार को मां डाट वाली (घाटेवाली) मनोकामना सिद्ध पीठ मां भ्रदकाली मंदिर एवं हनुमान मंदिर तीनों स्थानों पर एक साथ रात्रि जागरण आरम्भ होगा ।

उन्होंने बताया कि जागरण का मुख्य आकर्षण देश के प्रसिद्ध भजन सम्राट एवं लाहौर घराने के जागरण विद्य महन्त हरबन्स लाल बन्सी दिल्ली, दीपक मान रोपड़, बलवीरमस्त चण्डीगढ़, सुन्दर काण्ड सुनील रावत लुधियाना आदि महामाई का गुणगान करेंगे। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पूजन सनातन धर्म अनुसार वैदिक रीति से मंदिर पुरोहित पं0 अनूप ममगाईं, पं0 शैलेन्द्र थपलियाल एवं बलवीर जुयाल के सानिध्य में होंगे।

प्रेस वार्ता में नृसिंह दास, दिनेश अग्रवाल (टीटू भाई), हरीश मारवाह, गौरव कुमार (शिव सेना), शिवम गोयल, पवन सैनी, विशाल सूरी, नागरथ जी, अमित कण्डवाल, मनोज वोहरा, पंकज तायल, रोहित बेदी, अमितबजाज आदि उपस्थित थे।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Datta Kali, Anniversary

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button