आजीविका : ‘हनी विलेज’ के रूप में पहचान बना रहा उत्तरकाशी का मानपुर गांव
डीबीएल संवाददाता/ कुलदीप शाह / उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जिले के बद्रीनाथ-केदारनाथ मार्ग पर स्थित है मानपुर गांव। एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के प्रयासों से यह गांव आजीविका व स्वरोजगार का पर्याय बनता जा रहा है। मानपुर गांव के करीब 109 परिवार आजीविका परियोजना के सहयोग से एटीआई द्वारा संचालित की जा रही मौन पालन योजना से जुड़कर शहद उत्पादन से अपनी आजीविका चला रहे हैं।
बीते दिनों मानपुर गांव के भ्रमण पर पहुंचे उत्तरकाशी जिले के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मौनपालन योजना से जुड़े ग्रामीणों से मुलाकात की। स्वरोजगार की दिशा में ग्रामीणों के आत्मविश्वास को देखते हुए जिलाधिकारी ने इस गांव को मौन पालन के लिए माॅडल गांव बनाये जाने की बात कही।
उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति के प्रभागीय परियोजना प्रबंधक कपिल उपाध्याय ने बताया कि मानपुर गांव में उत्पादित शहद को हिलाॅस ब्रांड के बैनर तले मार्केट में और आॅन लाइन बिक्री की योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि मानपुर गांव अब ‘हनी विलेज’ के रूप में भी पहचाना जाने लगा हैै।