विकासनगर पुलिस ने नौकरी का झांसा देने वाले फर्जी फौजी को धरा
डीबीएल संवादसूत्र/ देहरादून
खुद को फौजी बताकर फौज में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर रकम ऐंठने वाले युवक को देहरादून की विकासनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार फौज में भर्ती के नाम पर ठगी का शिकार हुआ विकासनगर दिनकर विहार निवासी सचिन पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचा। सचिन ने पुलिस को बताया कि जोगेन्द्र नाम का एक व्यक्ति पर फौज में भर्ती कराने के एवज में उससे एडवांस रकम ले चुका है और अब वह और पैसे की मांग कर रहा है। पुलिस ने मामले की आर्मी इंटेलिजेंस से पड़ताल करने के बाद जोगेन्द्र को धर दबोचा। न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया।
वर्दी वाला फोटो और फर्जी आईकार्ड दिखाकर करता था ठगी
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त जोगिंदर ने बताया कि उसने एक बार अपने एक फौजी रिश्तेदार की वर्दी पहनकर फोटो खींच ली थी। उस फोटो से फर्जी आधारकार्ड बनाया। वह लोगों को अपना नाम अंकित कुमार बताकर उन्हें ठगी का शिकार बनाता था।