उत्तराखंड पत्रकार महासंघ की बैठक: दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी से पालन करें मीडियाकर्मी – निशीथ सकलानी

डीबीएल ब्यूरो/ देहरादून
मीडियाकर्मी भीड़ का हिस्सा न बनकर सामाजिक सरोकारों से जुड़े अपने दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें। यह बात उत्तराखंड पत्रकार महासंघ की बैठक के दौरान महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने कही। उन्होंने कहा कि चुनौतियों का मुकाबला करने से ही व्यक्तित्व का विकास होता है।
रविवार को प्रदेश के सबसे बड़े उत्तराखंड पत्रकार महासंघ की नवगठित देहरादून इकाई की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 26 मार्च को कार्यकारिणी के शपथ ग्रहणएवं होली मिलन कार्यक्रम के आयोजन पर चर्चा की गई। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने समाज के वर्तमान स्वरूप में मीडियाकर्मियों की जिम्मेदारी एवं दायित्वों पर अपनी बात रखी। उन्होंने उत्तराखंड पत्रकार महासंघ की उद्देश्यों का हवाला देते हुए नवगठित दून इकाई के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से एकजुटता के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
बैठक में उत्तराखंड पत्रकार महासंघ देहरादून इकाई के अध्यक्ष राजीव मैथ्यू, महामंत्री राकेश शर्मा एवं उपाध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट ने भी अपने विचार रखे।