आश्वासन पर मान गए विकासनगर में धरने पर बैठे क्षेपं सदस्य

विकासनगर। ब्लाक खंड विकासनगर में ब्लाक प्रमुख तारादेवी के नेतृत्व में बीते 18 दिनों से धरने पर बैठे क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सरकार के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया। इस दौरान भाजपा के विधायक खजानदास ने जूस पिलाकर धरने पर बैठे क्षेपं सदस्यों को पूर्व में पारित सभी योजनाओं पर कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में अनुमोदिक प्रस्तावों के लिए बजट रिलीज न होने पर क्षेपं सदस्य भड़क गए थे। उन्होंने ब्लाक प्रमुख तारा देवी की अगुवाई में ब्लाॅक कार्यालय पर तालाबंदी कर आंदोलन शुरू किया हुआ था। क्षेपं सदस्यों ने बीडीओ बीएस झिंगवाण पर राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप भी लगाया। ब्लाक प्रमुख ने कहा इस मुद्दे पर उन्हें 28 सदस्यों का समर्थन प्राप्त हैं, उसके बाद भी बजट रिलीज नहीं किया जा रहा है। जिससे विकास कार्य ठप पड़े हैं। आंदोलन लंबा खिंचता भाजपा शीर्ष नेतृत्व के माथे पर परेशानी के बल पड़ने लगे।
सोमवार को भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें विधायक राजपुर व जिला पछवादून प्रभारी खजानदास, महामंत्री नरेश बंसल, पूर्व विधायक विकासनगर कुलदीप कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामशरण नौटियाल, व अरुण मित्तल ब्लाॅक कार्यालय पहुंचे। उन्होंने ब्लाॅक प्रमुख तारादेवी के नेतृत्व में आंदोलनरत क्षेपं से वार्ता की और पूर्व में पारित सभी योजनाओं पर कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया। भाजपा पदाधिकारियों ने अधिकारियों को पारित योजनाओं के लिए बजट स्वीकृति करने के आदेश भी दिए। इसके बाद पंचायत सदस्यों ने 18 दिन चले धरने को समाप्त कर दिया।
इस अवसर पर डा. सुभाष चंबेल, सावित्री सैनी, राजेंद्र सिंह, मदन पाल, प्रवेश देवी, नीलम, शमशाद, मनीषा, समीना बेगम, सायरा बानो, जाहिद हसन, डा. प्रमोद चैहान, राकेश कुमार, मीना देवी, अंजू देवी, लक्ष्मी देवी, मौ. खालिद, सरिता देवी, सुमित्रा देवी, रेखा नौटियाल, जरीना, शेर सिंह पुंडीर, सुदामा प्रसाद, शबनम, संतोष, कांति देवी, आशा चैहान, रचिता ठाकुर, कामिनी देवी, सुमन आदि मौजूद थे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Vikasnagar, BDC Members, Dharna, Assurance