उत्तराखंड पत्रकार महासंघ की पहल – पौधे रोपकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
देहरादून/ डीबीएल संवाददाता। पर्यावरण संरक्षण व संवर्द्धन के लिए पौधे लगाये जाना बेहद जरूरी है। हर साल की तरह इस बार भी हरेला पर्व पर पूरे प्रदेश में सरकार और संस्थायें पौधरोपण के पुनीत कार्य में लगी हुई हैं। इस कड़ी में उत्तराखंड पत्रकार महासंघ से जुड़े मीडियाकर्मियों ने विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं फूल के पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।
मंगलवार को हरेला और शिवरात्रि पर्व के अवसर पर सहस्त्रधारा रोड स्थित डांडा लखौंड के प्राचीन शिव मंदिर परिसर में उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के बैनर तले पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लीची, अनार, नीबू सहित कई प्रजातियों के बारहमासी फूलों के पौधे रोपेे गए।
इस मौके पर श्रद्धेय अकेला बाबा, उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के संरक्षक मदन उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी, उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, बीना उपाध्याय, सचिव सुभाष कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक गुसांई, जिलाध्यक्ष सुशील चमोली, जिला महामंत्री राजीव मैथ्यू सहित नरेश रोहिला, जितेन्द्र नरूला, पंकज भार्गव, राकेश कुमार भट्ट, राकेश शर्मा, केडी बंगवाल, विनोद ममगाईं, पंकज भंडारी, दीवान सिंह राणा, भारती, टीना वैश्य, सरोजनी सकलानी, जितेन्द्र बर्थवाल, इन्दुभूषण सकलानी, मंदिर पुजारी वेदप्रकाश भट्ट आदि मौजूद थे।