उत्तराखंड
मसूरी बना देश का पहला कैशलेस हिल स्टेशन
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनता मिलन सभागार मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय कैन्ट रोड में उत्तराखण्ड सरकार एवं भारतीय स्टेट बैंक के सयुंक्त तत्वावधान में देश के प्रथम कैशलेस हिल स्टेशन ‘‘डिजीटल मसूरी’’ के शुभारम्भ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के पदाधिकारियों ने बताया कि कैशलेस व्यवस्था की ओर एक कदम और बढ़ाते हुए मसूरी देश का प्रथम कैशलेस हिल स्टेशन बन गया है। मसूरी में अब आधार आधारित ऑन लाइन ट्रांजिक्शंस, भीम एप, ई वॉलेट आदि सभी ऑन लाइन वितीय ट्रांजेक्शस सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Mussoorie, First Cashless Hill Station