व्यक्तित्व
बधाई : नीरज वशिष्ठ को मिला सम्मान

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
हरेला पर्व के अवसर पर नारायण NSAT कोचिंग सेंटर देहरादून ने सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए विभूतियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान की ओर से जनसरोकारों से जुड़े पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकार नीरज वशिष्ठ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नीरज वशिष्ठ ने इस सम्मान के लिए संस्थान के पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि कर्म क्षेत्र के पथ पर मिलने वाला सम्मान कार्यों में और अधिक गतिशीलता प्रदान करने वाला होता है।