एनएसजी प्रशिक्षकों ने यूके पुलिस की बीडीएस ब्रॉच को किया अपडेट
देहरादून। उत्तराखण्ड पुलिस की बीडीएस शाखा में नियुक्त कर्मियों के लिए पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एनएसजी मानेसर संस्थान से आये प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षणार्थियों की कार्यशाली को मजबूत बनाने और क्षमता विकास सम्बंधी टिप्स दिए।
26 फरवरी 2018 से उत्तराखंड पुलिस की बीडीएस शाखा में नियुक्त कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक राम सिंह मीणा ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य में होने वाली आतंकवादी गतिविधियों की रोकथाम, बम डिफ्यूस करना, नये आधुनिक उपकरणों की जानकारी सहित आतंकवादियों द्वारा बनायी जाने वाली आईडी के निस्तारण सम्बंधी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।
कार्यक्रम में मोहन सिंह बंग्याल, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, कर्नल अभिजीत शर्मा, निदेशक, एनबीडीसी, एनएसजी मानेसर, जया बलूनी, क्षेत्राधिकारी डालनवाला, देहरादून एवं प्रभारी निरीक्षक बीडीएस आदि मौजूद थे।
Key Words : Uttrakhand, Dehradun, UK police, NSG coaches, Update