सिद्ध मां काली मंदिर कंडोली : महायज्ञ कर मांगी सभी की सलामती की दुआ
देहरादून। रामनवमी के अवसर पर रायपुर विकास खंड स्थित कंडोली के प्राचीन कालीन सिद्ध मां काली मंदिर में महायज्ञ का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहूति डालकर खुशहाली और सभी की सलामती की दुआ मांगी।
रविवार को रामनवमी के अवसर पर युवा सेवा समिति कंडोली के तत्वावधान में कंडोली स्थित प्राचीन कालीन सिद्ध मां काली मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर नौ दिवसीय पाठ पूरे विधि-विधान के साथ सम्पन्न हो गया। रविवार को मंदिर प्रांगण में आचार्य सुनील घिल्डियाल की अगुवाई में महायज्ञ का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने यज्ञ अनुष्ठान में बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। महिला कीर्तन मंडली की ओर से इस अवसर पर कीर्तन भजन का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर युवा सेवा समिति के महेश कार्की, विनोद बिष्ट, खड़क बहादुर क्षेत्री, विशाल चौहान, विजय केड़ा, कपिल उपाध्याय, राजीव, छुन्नू भाई, राजेश पुंडीर, राहुल धारीवाल, हितेश क्षेत्री, अनिल थापा आदि सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
Key Words : Uttrakhand, Dehradun, Kandoli, Kali Mandir, Dedication