ओएनजीसी ने नोएडा डैफ सोसाइटी के बच्चों की मदद को बढ़ाये हाथ
डीबीएल संवाददाता / देहरादून
ओएनजीसी ने नोएडा डैफ सोसाइटी के बच्चों की शिक्षा के लिए सहयोग प्रदान किया है। सोसाइटी को एक स्कूल वैन दान में दी गई है वैन में 10 बच्चे बैठने की व्यवस्था है। इस वैन के जरिए उन्हें घर से स्कूल तक लाया जाएगा। छात्रों को अपस्किल करने के लिए ओएनजीसी ने 16 लाख कीमत के पांच डेस्कटॉप भी डोनेशन के रूप में दिए हैं।
नोएडा डैफ सोसाइटी के पास अभी तक किराए की वैन और दो ऑटोरिक्शा थे जिनके जरिए बच्चों को प्रशिक्षण केन्द्र लाया जाता था। ओएनजीसी की पहल से डोनेट की गई स्कूल वैन बच्चों को सेंटर तक पहुंचाने और घर तक छोड़ने में मददगार साबित होगी।
मूक बधिर बच्चों और युवाओं को शिक्षा कौशल एवं आजीविका की मुख्यधारा में लाने की योजनाओं के तहत यह प्रोजेक्ट एनडीएस स्कूल के 40 बधिर बच्चों तथा आईएसएल यइंडियन साईन लैंग्वेज एवं वोकेशनल ट्रेनिंग के 160 बधिर छात्रों को परिवहन सुविधाएं मुहैया कराएगा। उम्मीद है कि इस परियोजना से कुल 200 लाभार्थियों का लाभ होगा।
ओएनजीसीए ईडीए चीफ सीएसआर आशुतोष प्रसाद सिंह ने कहा कि संस्थान की इस पहल से जरूरतमंद बच्चों के बेहतर सुविधाएं और बुनियादी सेवाएं मिलेंगी। भविष्य में भी ओएनजीसी ऐसी परियोजनाओं को अपना सहयोग प्रदान करता रहेगा।