उत्तराखंड
दुखःद : कार पर बोल्डर गिरने से 2 की मौत

डीबीएल संवाददाता।
बारिश का मौसम शुरू होते ही पहाड़ के रास्ते बेहद खतरीले हो गए हैं। कर्णप्रयाग से ग्वालदम जाने वाली सड़क पर जा रही एक कार के ऊपर अचानक लुढ़क कर आए बोल्डर से कार में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक दंपत्ति बताये जा रहे हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर हादसे की जगह पहुंची पुलिस ने कार से मृतकों को बाहर निकाला।