दून के उड़िया समाज ने श्रद्धाभाव के साथ मनाया गणेश चतुर्थी उत्सव
देहरादून। उड़िया समाज देहरादून के तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री गणेश चतुर्थी उत्सव का अयोजन श्री राम मन्दिर कमेटी, दीपलोक कॉलोनी, किशननगर में पूरे श्रद्धाभाव के साथ किया गया।
उड़िया समाज के अध्यक्ष पंडित सुभाष चन्द्र शतपथी ने बताया कि गणेश चतुर्थी उत्सव के अवसर पर पूरे उड़िया समाज के सदस्य इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए। सदस्यों द्वारा गणेश प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजन किया गया, जिसके बाद प्रतिमा को पुष्पांजली अर्पित की गयी। शाम के गणपति समय भजन संध्या एवं प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर उड़िया समाज के उपाध्यक्ष सुरेश शतपथी, सचिव बीएम त्रिपाठी, सह सचिव डॉ. एमआर देवता, विजय महारणा, अमिय सामल, केएम बलवन्तराय, संधमित्रा सेण एवं संस्था के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगणों के अलावा राम मन्दिर कमेटी, दीपलोक कॉलोनी, किशननगर के पदाधिकारी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।