उत्तराखंड
बारिश का प्रकोप: घाट क्षेत्र में सुफलागाड़ नदी पूरे उफान पर – मलबे में दबा परिवार, 3 दुकानें बहीं
घनश्याम मैंदोली
चमोली/घाट। उत्तराखंड के सभी जिलों में भारी बारिश का प्रकोप जारी है। चमोली जिले में नदियां और गदेरे पूरे उफान पर हैं प्रकृति के रौद्र रूप से लोग सहमे हुए हैं। प्रशासन की ओर से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और राहत बचाव के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
रविवार रात से लगातार हो रही बारिश के चलते विकासखंड घाट के बांजबगड़ क्षेत्र में एक भवन पर मलबा आ जाने से पूरा परिवार मलबे में दबे होने की सूचना पर राहत व बचाव कार्य जारी है। वहीं घाट बाजार में मूसलाधार बारिश से सुफलागाड़ नदी में आए उफान की चपेट में आने से 3 दुकानों के बह गई हैं, जबकि 10-12 दुकानें खतरे की जद में आ गई हैं। प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है और लोगों की सुरक्षा को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।