रुद्रप्रयाग पहुंचे एमटीबी चैलेंज साइकिल रेस प्रतिभागी
रुद्रप्रयाग। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के उदेदश्य से उत्तराखंड पर्यटन विभाग के तत्वावधान में 8 से 16 अप्रैल तक द अल्टीमेट उत्तराखंड हिमालयन एमटीबी चैलेंज रेस के तृतीय चरण के तहत आयोजित साइकिल रैली बुधवार को चमोली से रवाना होकर जनपद रुद्रप्रयाग में पहुंची। रैली 08 अप्रैल को नैनीताल से पिथौरागढ़, 09 अप्रैल को पिथौरागढ़ से बागेश्वर, 10 अप्रैल को बागेश्वर से चमोली पहुॅची थी। चमोली जनपद में 11 अप्रैल को रैली ग्वालदम, नारायणबगड़, सिमली होते हुए कर्णप्रयाग में रात्रि विश्राम के उपरान्त 12 अप्रैल को नन्दप्रयाग, चमोली, गोपेश्वर, मण्डल व चोपता होते हुए रैली जनपद रुद्रप्रयाग में प्रवेश कर गयी। रैली गुप्तकाशी, टिहरी, चिन्यालीसौड़, मसूरी के रास्ते 16 अप्रैल को देहरादून पहुंचेगी। देहरादून में रैली का समापन समारोह और पुरस्कार वितरण होगा।
Key Words : Uttarakhand, Rudraprayag, MTB Challenge Cycle Race