उत्तराखंड
दून ग्रामीण डिपो की बसों में पेटीएम सुविधा शुरू
देहरादून। उत्तराखण्ड परिवहन विभाग ने कैशलेस की सुविधा को तबज्जो देते हुए अपनी बसों में यात्रियों के लिए पेटीएम की सुविधा शुरू कर दी है। इसके तहत यात्री अब कैश के अलावा पेटीएम के जरिये भी टिकट ले सकते हैं। अभी इस सुविधा को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में देहरादून ग्रामीण डिपो की बसों में शुरू किया गया है। जल्द ही अन्य डिपों की बसों में भी यह सुविधा शुरू की जाएगी।
परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने बताया कि प्रदेश में 1500 ई-टिकट मशीनों की जरूरत है। पहले चरण में 250 मशीनें देहरादून ग्रामीण डिपो और वॉल्वो बसों में दी गई हैं। इस मशीन में यह व्यवस्था है कि यात्री पेटीएम के माध्यम से भी टिकट ले सकते हैं।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, PayTM Facility, Buses