पुलिस ने खंगाली आयुष्मान खुराना की कार
ऋषिकेश। मशहूर फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना की कार में प्रतिबंधित सामग्री होने की सूचना मिलने पर ऋषिकेश पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तपोवन स्थित एक होटल में पहुंचकर आयुष्मान की कार की तलाशी ली, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा।
अभिनेता आयुष्मान खुराना पिछले कई दिनों से अपनी आने वाले फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ की शूटिंग के सिलसिले में ऋषिकेश में अपनी पूरी टीम के साथ आए हुए हैं। आयुष्मान रविवार रात पूरी टीम के साथ तपोवन के एक होटल में बैठे थे। इसी बीच आयुष्मान की गाड़ी में प्रतिबंधित सामग्री होने की सूचना के बाद हरकत में आई मुनि की रेती पुलिस ने होटल के परिसर में खड़ी अभिनेता की गाड़ी को घेरे लिया। जिसके बाद पुलिस ने आयुष्मान से बातचीत कर उनकी गाड़ी की तलाशी ली, लेकिन पुलिस को मिली सूचना गलत निकली।
Key Words : Uttarakhand, Rishikesh, Police Searched, Ayushman Khurana, Car