पुरोला में आधार कार्ड कैंप लगने से लोगों में हर्ष
कुलदीप शाह
पुरोला। नगर पंचायत पुरोला में आधार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचकर क्षेत्र के लोगों ने आधार कार्ड बनवाये। नगर पंचायत की इस पहल पर लोगों ने हर्ष जताया। उनका कहना था कि पहले आधार कार्ड बनवाने के लिए उत्तकाशी जाना पड़ता था लेकिन अब समय और पैसे दोनों की ही बचत होगी।
रविवार को नगर पंचायत पुरोला के तत्वावधान में आयोजित आधार कार्ड शिविर में कार्ड बनवाने के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ रही। लोगों ने बताया कि पहले उन्हें आधार कार्ड बनवाने के लिए उत्तरकाशी जाना पड़ता था जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता था। नगर पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार अब क्षेत्र के लोगों के आधार कार्ड और कार्ड संसोधन का कार्य पुरोला में ही किया जाएगा। देर शाम तक चले शिविर में 92 आधार कार्ड बनाये गए।
शिविर का आयोजन द ग्लोबल कम्प्यूटर सलूशन कुमोला रोड पुरोला में किया जा रहा है।
Key Words : Uttrakhand, Purola, Aadhar card camp