योग जागरूकता के लिए पुलिस विभाग ने भी निकाली रैली
देहरादून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून से पूर्व जनता में योग के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिये पुलिस विभाग की ओर से देहरादून में वॉक फॉर योगा रैली निकाली गई। पुलिस महानिदेशक व अन्य आला अफसरों की अगुवाई में पुलिस मुख्यालय से शुरू हुई रैली कनक चौक, गांधी पार्क घण्टाघर, दर्शनलाल चौक, लैंसडाउन चौक होते हुये पुलिस मुख्यालय पर आकर सम्पन्न हुई।
रविवार को दून में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय योग कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अनिल के. रतूड़ी, के नेतृत्व में पुलिस विभाग की ओर से रैली का आयोजन किया गया।
रैली में पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, राम सिंह मीना, अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा वी विनय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक अमित सिन्हा, संजय गुंज्याल, एपी अंशुमन, जीएस मर्तोलिया, एसी चैहान सहित पुलिस लाइन देहरादून के लगभग 1100 पुलिस अधिकारीध कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।