5 मई को दून आएंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
देहरादून। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी अगले माह दो दिवसीय दौरे पर देहरादून आ रहे हैं। राष्ट्रपति पांच और छह मई को दून में रहेंगे। इस दौरान वह इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट ऐकेडमी के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। राजपुर रोड स्थित आशियाने में रात्रि विश्राम के बाद राष्ट्रपति अगले दिन दोपहर 12 बजे यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। राष्ट्रपति के आगमन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम मिलने के बाद जिला प्रशासन आशियाने को सजाने व अन्य तैयारियों में जुट गया है।
जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पांच मई को 9.30 मिनट पर राष्ट्रपति भवन से रवाना होकर 11.40 मिनट पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से एयरफोर्स के आइएएफ एमआइ 17 से वह 12.10 मिनट पर जीटीसी हेलीपैड पहुंचेंगे और यहां से सड़क मार्ग से 12.30 मिनट पर इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट ऐकेडमी पहुंचेंगे। जहां राष्ट्रपति 1.30 बजे तक आइजीएनएफ के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। यहां से वह सीधे राजपुर रोड स्थित आशियाना पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। छह मई को दोपहर 12 बजे वह आशियाने से जौलीग्रांट के लिए रवाना हो होकर दिल्ली वापस लौटेंगे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, President, Pranab Mukherjee, Visit