उत्तराखंड
बद्रीनाथ धाम में राष्ट्रपति ने की पूजा-अर्चना
देहरादून। शनिवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए और विधिवत् पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर राज्यपाल डॉ.कृष्ण कान्त पाल व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उपस्थित थे। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को राज्यपाल डॉ.कृष्ण कान्त पाल व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रतीक चिह्न भी भेंट किया।
शनिवार प्रातः 4ः15 बजे वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि-विधान के बीच भगवान बद्री विशाल के मंदिर के कपाट खुल गए। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, प्रोटोकॉल मंत्री धनसिंह रावत, विधायक महेंद्र भट्ट, सुरेंद्र नेगी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
Key Words : Uttarakhand, Badrinath, President,Worshiped