मसूरी विंटर कार्निवाल की प्रस्तुतियों में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता
![](https://devbhoomilive.com/wp-content/uploads/2017/12/DM.jpg)
देहरादून। मसूरी में 25 दिसम्बर से आयोजित होने वाले विन्टरलाइन कार्निवाल हेतु चयनित स्थलों का जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मसूरी मनमोहन सिंह मल्ल भी मौजूद रहे। मसूरी पिछले वर्ष आयोजित कार्निवाल में जो कार्यक्रम स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों द्वारा पसन्द किये गये ऐसे कलाकारों एवं कार्यक्रमों को पहली प्राथमिकता दी जायेगी। इस विन्टरलाईन कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जायेगी।
मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम होटल विकास में आयोजित किये जायेंगे, जिलाधिकारी ने अफसरों को निर्देश दिए कि आयोजन स्थल पर सभी व्यवस्थायें चाकचौबंद की जाएं। फूड फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन शहीद स्थल झूलाघर में किया जायेगा। जिसके लिए एमडीडीए द्वारा निर्मित की जा रही दुकानों को तुरन्त निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गए।
आयोजन समिति के अनुसार 30 से अधिक कलाकरो द्वारा कार्निवाल में प्रतिभाग करने के लिए अपनी सहमति दी गयी है। अन्य स्टार कलाकारों के सम्बन्ध में भी समिति के सदस्यों द्वारा सम्पर्क किया जा रहा है, जिसके लिए 15 दिसम्बर से पूर्व ही कार्निवाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों का चयन कर लिया जायेगा। लण्ढौर में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। महोत्सव में फैशन शो, माउन्टेन बाइकिंग सहित अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका मनमोहन सिंह मल्ल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, उप जिलाधिकारी मसूरी मीनाक्षी पटवाल, उप महाप्रबन्धक गढ़वाल मण्डल विकास निगम, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी केएस रावत, होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी आदि मौजूद थे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Mussoorie Winter Carnival, local Artists, Priority