प्रोजेक्ट मुस्कान: दीपावली पर इस बार भी रफैल होम में मुस्कान बाटेंगी एनपीएसआर की टीम
डीबीएल डेस्क / देहरादून
हर साल की तरह इस बार दीपावली के मौके पर नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनपीएसआर) की टीम दून के रफैल होम में मुस्कान साझा करने पहुंचेगी। एनपीएसआर के नेहरु कोलोनी स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में सभी सदस्यों ने छोटी दीपावली के दिन रैफल होम के साथ ही जरूरी सामान देकर जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए सहमति प्रदान की।
एनपीएसआर के सदस्य प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत दीपावली के मौके पर हर साल गरीब गरीब और असहाय जरूरतमन्दों को कपड़े, फल, मिठाई, दीये आदि बांटकर उनके साथ मुस्कान साझा करने का प्रयास करते हैं । इस बार भी दीपावली के मौेके पर एनपीएसआर के पदाधिकारियों ने नेहरु कॅालोनी स्थित कार्यालय में बैठक का आयोजन कर रणनीति बनाई। बैठक में सर्दी के मौसम के मद्देनजर निर्णय लिया गया कि रैफल होम में छोटी दीपावली के दिन कंबल भी वितरित किये जायेंगे।
बैठक में दून सिख वेलफेयर सोसायटी, दून फूड रिलीफ फाउंडेशन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार, उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच व ईडब्ल्यूएस, कोमलपथ फाउंडेशन के पदाधिकारियों सभी संस्था के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने विचार रखे। एनपीएसआर के अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से प्रयास रहेगा कि मासूम बच्चों व लगभग 500 जरूरतमंद परिवारों के चेहरे पर मुस्कान ला सकें। प्रोजेक्ट मुस्कान की शुरूआत 03 नवम्बर सुबह 11.00 बजे रायपुर रोड़ चूना भट्टा बस्ती से होगी।
इस मौके पर जितेंद्र डंडोना, मुकेश नारायण शर्मा, गोपाली भोसाल, सुरेन्द्र पाल, आनन्द कानू, सोमपाल सिंह, प्रदीप कुकरेती आदि मौजूद रहे।बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत ब्रिगेडियर केजी बहल ने और संचालन संयुक्त नागरिक संगठन के महासचिव सुशील त्यागी ने किया।