डीबीएल संवाददाता
देहरादून। पब्लिक रिलेशन सोसाइटी आॅफ इंडिया पीआरएसआई देहरादून चैप्टर ने केजी सुरेश को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल मध्यप्रदेश का कुलपति नियुक्त किये जाने पर हर्ष जताया है। पीआरएसआई देहरादून चैप्टर अध्यक्ष अमित पोखरियाल ने कहा कि पीआरएसआई की गतिविधियों में केजी सुरेश शुरूआती दौर से ही अपना सहयोग और मागदर्शन देते रहे हैं। उन्होंने अपेक्षा जताई की यह निरंतरता बनी रहेगी। केजी सुरेश भारतीय जनसंचार संस्थान, आईआईएमसी के महानिदेशक का कार्यभार भी संभाल चुके हैं।
पीआरएसआई. देहरादून चैप्टर की ओर से जारी विज्ञप्ति में उपाध्यक्ष एके त्रिपाठी, सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र भट्ट,राकेश डोभाल, नितिन उपाध्यय, विमल डबराल, संजय भार्गव, महेश खंखारियाल, विनीता बनर्जी, रोहित नौटियाल, अजय डबराल, मनोज गोविल, आलोक तोमर, वैभव गोयल, डाॅ डीपी उनियाल, आकाश वर्मा, अनिल वर्मा, डा0 सुशील राय सहित सभी पदाधिकारियों ने केजी सुरेश के कुलपति नामित होने पर हर्ष जताया है।