पूर्णागिरी मार्ग की हालत बदहाल – श्रद्धालुओं को हो रही दिक्कत
टनकपुर। प्रदेश की सरकार और पर्यटन महकमा एक तरफ तो पर्यटन और धार्मिक स्थलों को देश ही नहीं दुनिया के पटल पर पहचान दिलाने की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर धरातलीय हालातों को देखकर यही कहा जा सकता है कि प्रदेश में आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु एक अच्छा संदेश तो कतई भी नहीं लेकर जाते होंगे। प्रदेश में आस्था का प्रतीक कहा जाने वाला पूर्णागिरी धाम का मार्ग इस हकीकत को बयां कर रहा है। यह वह धार्मिक स्थल है जहां प्रदेश ही नहीं बल्कि आस’पास के राज्यों के श्रद्धालु भी पूरे वर्ष मां के दर्शन करने पहुंचते रहते हैं।
पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन पांडेय ने का कहना है कि इन दिनों मां के दरबार में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, लेकिन पूर्णागिरि मार्ग के भैरव मंदिर से कालिका मंदिर तक कई स्थानों पर मार्ग बदहाल हालात में होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड रहा है। उनका कहना है कि बरसात के समय से ही मंदिर मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया था। भैरव मंदिर, सिद्ध नाथ मोड़, कालिका मंदिर व कई अन्य स्थानों में मिट्टी खिसकने से खतरा बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से क्षतिग्रस्त हुए मार्ग को ठीक कराने की मांग की है।
Key Words : Uttarakhand, Tanakpur, Maa Purnagiri, Road, Worsens, Trouble