पुरोला की पीएनबी ब्रांच में लगी आग – लोगों की सजगता से टला बड़ा हादसा

कुलदीप कुमार शाह/पुरोला। कुमोला स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में गुरूवार (आज) सुबह अचानक आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फॉयर ब्रिगेड की गाड़ी से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। समाचार लिखे जाने तक बैंक में हुए नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका, लेकिन गनीमत रही कि किसी भी तरह के जान और माल का नुकसान नही हो पाया। आग लगने का कारण शॉर्टसर्किट बताया जा रहा है।
गुरूवार सुबह करीब आठ बजे पुरोला से कुमोला जाने वाली रोड पर स्थित पीएनबी बैंक से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना फॉयर ब्रिगेड को दी। फॉयर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले स्थानीय दुकानदारों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
स्थानीय लोगों की सजगता से आग के कारण होने वाला एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं बैंक कर्मियों के अनुसार कैश, लॉकर्स व अन्य महत्वूपर्ण कागजात सुरक्षित हैं। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
Keu Words : Uttrakhand, Purola, PNB, Fire, people’s awareness