लाल सलाम ! – नहीं रहे कामरेड वीरेंद्र भण्डारी
देवभूमि लाइव / उदय राम ममगाईं
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने सचिव मण्डल सदस्य व सीटू के राज्य अध्यक्ष कामरेड वीरेंद्र भण्डारी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुये पार्टी का झण्डा चढ़ाकर अन्तिम विदाई दी। 74 वर्षीय भण्डारी का निधन आज प्रातः उनके रायपुर रोड अधोईवाला स्थित आवास पर हुआ ।वे गत तीन दिन से कोरोना से ग्रसित थे व पिछले तीन साल से कैंसर रोग के कारण बिस्तर पर थे। उनके परिवार में पत्नी,व दो बच्चे हैं। उनकी अन्तयेष्टि कोरोना प्रोटोकोल के तहत रायपुर शवदाह गृह में किया गया।
कामरेड वीरेन्द्र भण्डारी ने छात्र जीवन से राजनीति शुरू की थी। वे रायपुर पंचायत के उप प्रधान रहे । अधिवक्ता के रूप में वे मजदूरों के पक्षधर रहे। वे सीआईट यू के संस्थापकों में से एक थे। उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी की ओर राज्य सचिव कामरेड राजेंद्र सिंह नेगी ने झण्डा चढ़ाया। पार्टी की राज्य कमेटी सहित राज्य की विभिन्न ईकाइयों ने उनके निधन पर दुख प्रकट करते हुये इसे मजदूर आन्दोलन के लिये अपूर्णनीय क्षति कहा।
इस दौरान सीटू, किसान सभा, महिला समिति, एसएफआई, नौजवान सभा, अधिवक्ता यूनियन सहित राजनैतिक ,सामाजिक संगठनों तथा प्रमुख राजनेताओं ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया। पार्टी की ओर से सुरेंद्र सिंह सजवाण, गंगाधर नौटियाल, राजेन्द्र पुरोहित, इन्दुनौडियाल, महेंद्र जखमोला, शिवप्रसाद देवली, लेखराज, अनन्त आकाश, शम्भु प्रसाद ममगांई, कमरूद्दीन, दमयंती नेगी ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया तथा शोक सन्तप्त परिवार के प्रति दुखःद संवेदना व्यक्त की।