चमोली के घाट-चरबंग मार्ग पर खाई में गिरी मैैक्स-2 की मौत
घनश्याम मैंदोली–घाट/चमोली। चमोली जिले के घाट-चरबंग मोटरमार्ग पर भारी बर्फवारी के चलते एक मैैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फवारी के चलते चमोली जिले के घाट-चरबंग मोटरमार्ग पर एक मैैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस के जवानों ने हादसे का शिकार हुए 2 मृतकों व एक घायल को खाई से बाहर निकाला। घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
सड़क हादसे के शिकार विकासखंड घाट के बांगाली गांव निवासी लक्ष्मी देवी (42) एवं बांगाली गांव निवासी वाहन चालक राजे सिंह (45) की मौके पर ही मौत हो गई। घायल हरपाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।