आदर्श : इस स्कूल में शिक्षक और अभावहीन छात्रों के अभिभावक भी हैं सैनी सर !
पंकज भार्गव
एक व्यक्ति के जीवन में अगर माता-पिता के बाद जिस व्यक्ति का सबसे ज्यादा महत्व होता है वो शिक्षक का होता है क्योंकि, शिक्षक ही अपने विद्यार्थी के ज्ञान का एकमात्र सहारा होता है। शिक्षक के दायित्वों और समर्पण की मिसाल को कायम रखने वाल ऐसे ही एक कर्मठ शिक्षक हैं संजीव कुमार सैनी ! स्कूल के छात्र उन्हें शिक्षक के साथ अपना अभिभावक भी मानते हैं। पढ़ाई से जुड़ी अपनी हर जरूरत के लिए छात्र सैनी सर के पास बेझिझक पहुंच जाते हैं।
देहरादून जिले के रायपुर विकासखंड स्थित मालदेवता इंटर काॅलेज में राजनीति शाष्त्र के प्रवक्ता एवं अपने विद्यालय में बतौर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रहे सैनी सर गरीब और अभावहीन बच्चों के सपनों को पूरा करना ही अपने जीवन का लक्ष्य मानते हैं। इंटर की पढ़ाई कर रहे एनएसएस के छात्रों को विषय सम्बंधी ज्ञान के अलावा शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सैनी सर का जजबा देखते ही बनता है।
छात्रों को सामाजिक दायित्वों के प्रति जिम्मेदार बनाने के लिए स्कूल में निरंतर स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण जैसी गतिविधियों को संचालित कर सैनी सर बतौर एक आदर्श शिक्षक की मिसाल पेश कर रहे हैं। स्कूली शिक्षा के अलावा अतरिक्त समय में वह छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाते हैं। उनका कहना है कि हर बच्चे का मानसिक स्तर अलग-अलग होता है। पढ़ाई में एवरेज रहने वाले बच्चे यदि शारीरिक रूप से मजबूत हैं तो वे सेना, पुलिस, खेलकूद या फिर स्वयं के रोजगार से अपने भविष्य का निर्धारण कर सकते हैं। छात्रों और सैनी सर के अपनत्व के रिश्ते की डोर इस कदर मजबूत हो चुकी है कि स्कूल में होने वाले कार्यक्रमों में इंटर से आगे की पढ़ाई कर रहे छात्र भी शामिल होने आते हैं।