सेलाकुई पुलिस ने किया फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
डीबीएल संवाददाता / सेलाकुई
थाना सेलाकुई पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं पैन कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर सफलता हासिल की है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से कंप्यूटर, लैपटाॅप, प्रिंटर और फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गये।
मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से थाना सेलाकुई पर सूचना प्राप्त हो रही थी कि क्षेत्र में फर्जी आधार कार्ड पैन कार्ड स्कूल मार्कशीट बनाने का फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। बुधवार को एसपी देहात एवं सीओ प्रेमनगर के दिशा निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने जमनपुर सेलाकुई से नाजिम पुत्र नबी अहमद निवासी ग्राम खगरिया थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत एवं अंकुर शर्मा पुत्र हरिओम शर्मा निवासी अंबेडकर काॅलोनी के पास से फर्जी प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, अंकतालिका और कंप्यूटर लैपटाॅप, प्रिंटर आदि उपकरण बरामद किये।
पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक थाना प्रभारी सेलाकुई, एसआई रतन सिंह बिष्ट, सिपाही दीपक चौहान, बृजपाल सिंह, विनोद कुमार शामिल थे।