किरायेदार सत्यापन न करने पर 20 भवन स्वामियों के कटे चालान
विकासनगर। विकासनगर पुलिस ने क्षेत्र में किरायेदारों का सत्यापन न करवाने वाले 20 भवन स्वामियों के चालान काटे और 100 लोगों का सत्यापन भी किया। पुलिस ने कहा है कि यह अभियान जारी रहेगा।
गौरतलब है कि क्राइम मीटिंग के दौरान कप्तान निवेदिता कुकरेती ने जिले के थाना प्रभारियों को सख्त हिदायतें जारी की थीं, जिसके बाद हरकरत में आई विकासनगर पुलिस ने पहाड़ी गली, मार्टिण्डेल, कैनाल रोड, हास्पिटल रोड, पुर्ब्या लाइन आदि मोहल्लों व स्थानों पर निवासरत बाहरी व्यक्तियों, मजदूरों, किरायेदारों का सघन सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न करवाने पर 20 भवन स्वामियों के चालन काटे गए और 100 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने कहा है है कि सत्यापन अभियान जारी रहेगा।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Vikasnagar, Police, verify tenant